• » ¢ℓι¢к « •

• » ƒ.я.ι.є.η.∂.ѕ ƒσя ℓιƒє « •

  • - Dunia Me 7 Cheezain Asan Hai Or Mushkil Bhi. 1. Dosti Karna Aasan........................Nibhana Mushkil. 2. Pyar Karna Aasan.........................Pana ...
    16 years ago

मराठी कविता....(एक संग्रह) .• » мαяαтнι ρσєм « •

• » αвσυт мє « •

Mumbai, Maharastra, India
• » ι ℓσνє мυѕι¢,ѕнαソαяι,gαzαℓѕ,ѕмѕ,ρσєтяソ &αмρ; мαкє @ ηєω ƒяιєη∂ѕ... « •

Thursday, November 29, 2007

वो एक लड़की……..

वो एक लड़की……..
वो जो बातों-बातों में मूझको बदल जाती है ,
वो जो मेरे गम को पल में दूर कर जाती है ,
वो जो कभी फोन पर तो कभी मिलने आती है ,
वो जो बातों में , कविता में रगं भर जाती है ।

वो जो ख्यालों में भी मेरे , सवालों में भी मेरे ,
वो जो सबसे पास है मेरे , हमेशा साथ है मेरे ,
वो जिसे समझी भी और ना समझ पाती हूँ ,
वो जो रह रह कर मुझ को याद आती है ।

वो जो समझाती मुझे ,कभी ना समझ बन जाती है ,
वो जिससे मैं लड़खड़ाते कदमो मे भी सम्भल जाती हूँ ,
वो जिसे मैंने बताया बहुत और कुछ बताया नहीं ,
वो जिससे मैंने सीखा बहुत और कुछ सीखा नहीं ,

वो जिससे कुछ भी कहने में ड़रती नहीं मैं ,
वो जिससे बिछड़ ने से बहुत ड़रती हूँ मैं ,
वो खुद इस को पढ़लें तो समझे नहीं ,
वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त है , हाँ वही जो अनजाने है।



पता नही कई तो है, जीसने लीये खाना पीना भूल गया हूहे..... कुछ तो करो यार


आपका ......

2 comments:

Anonymous said...

To naam kyaa hai ladaki kaa?

Anonymous said...

poonam